अमरोहा, दिसम्बर 6 -- गजरौला में बलदाना हीरा सिंह स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में हुए 3.45 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ी फाइल रिपोर्टों के बीच अटकने से चर्चित प्रकरण की जांच अभी तक अधर में लटकी हुई है। मामले में तत्कालीन प्रबंधक और अन्य लोगों के खिलाफ गबन से संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई थी लेकिन बाद में पुलिस अफसरों ने ईओडब्ल्यू से प्रकरण की जांच कराने की रिपोर्ट लखनऊ भेजी थी जो आज तक लंबित पड़ी है। वहीं, शासन ने अब कुछ अन्य बिंदुओं के साथ पुलिस से दोबारा पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। लिहाजा, रजबपुर पुलिस ने इस संबंध में अब ईओडब्ल्यू मेरठ के अधिकारियों से उनकी राय मांगी है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव हीरा बलदाना सिंह स्थित यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा गजरौला क्षेत्रीय कार्यालय में आती है। साल 2020 में इस ...