दिल्ली, फरवरी 10 -- एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद जीते हुए उम्मीदवारों पर अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि 70 में से 31 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.दिल्ली विधानसभा के 70 में से 31 विधायक ऐसे चुने गए हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) इस श्रेणी में सबसे ऊपर है, जिसके 68 प्रतिशत (15) विजयी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 33 फीसदी (16) नवनिर्वाचित विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान हुआ था और इसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित हुए.इन चुनावों में सत्ताधारी आप को बीजेपी ने करारी शिकस्त दी और उसने 48 सीटों पर जीत दर्ज की, वहीं आप 22 सीटों पर सिमट गई है.दि...