रामगढ़, नवम्बर 20 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा-उरीमारी मुख्य पथ पर स्थित सौंदा दोमुहान पुल के क्षतिग्रस्त एप्रोच रोड की मरम्मत आखिरकार पूरी कर ली गई है। आपके अपने हिन्दुस्तान में 30 सितंबर को दोमुहानी पुल पर खतरे का भय, टूटे एप्रोच से दिख रहा लोहे का रॉड शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद पथ निर्माण विभाग ने त्वरित संज्ञान लेते हुए समस्या के स्थायी समाधान का आश्वासन दिया था। गुरुवार को विभाग ने वादा पूरा करते हुए पुल के एप्रोच रोड को ठीक कर दिया। मरम्मत कार्य के तहत न सिर्फ सौंदा दोमुहान पुल, बल्कि नलकारी नदी पर बने पुल के एप्रोच रोड की भी मरम्मत की गई। इसके साथ ही सयाल-उरीमारी सीमा को जोड़ने वाले दामोदर नदी पुल के सड़क किनारे उभरे गड्ढों और क्षतिग्रस्त एप्रोच को भी दुरुस्त किया गया। सीसीएल सौंदा बाज़ार और पोखरिया के समीप स्थित बे...