लखनऊ, मई 21 -- माल के मवईखुर्द में रिपेयरिंग के लिए दिया गया मोबाइल वापस मांगने पर किसान के बेटे पर दबंगों ने मंगलवार रात हमला किया। मारपीट होते देख किसान ने बेटे को बचाने का प्रयास किया। बीच बचाव करने पर किसान को भी बुरी तरह से पीटा गया। गम्भीर रूप से घायल किसान को केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया था। वहां उनकी मौत हो गई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया है। मोबाइल बनवा कर दिया नहीं, रुपये भी नहीं लौटाए मवईखुर्द निवासी राम किशन (55) के बेटे दशरथ का मोबाइल फोन खराब हो गया था। गांव के ही गुलफाम ने दशरथ से कहा कि वह फोन को ठीक करा देगा। जिसमें दो हजार रुपये खर्च होंगे। गुलफाम के कहने पर दशरथ ने मोबाइल फोन दे दिया। कई दिन गुजरने के बाद भी मोबाइल वापस नहीं मिला। गुलफाम से पूछने पर वह टाल मटोल कर रहा था। इस बात को लेकर पूर...