गोरखपुर, मई 31 -- हरनही। खजनी कस्बे के निकट कटघर बिगही मार्ग पर स्थित एक रिपेयरिंग की दुकान में शुक्रवार को मोपेड में आग लग गई। कस्बे में रघुनंदन यादव की बाइक रिपेयरिंग और सर्विसिंग की दुकान है। शुक्रवार सुबह 9.10 बजे एक सब्जी व्यापारी सतीश गुप्ता अपनी हीरोपुक मोपेड रिपेयरिंग के लिए देते हुए बताया था कि इंजन बहुत अधिक गर्म हो जा रहा है। मिस्त्री रघुनंदन रिपेयरिंग के लिए मोपेड को स्टैंड पर खड़ा कर ही रहे थे कि अचानक पेट्रोल की टंकी में आग लग गई। मिस्त्री ने गीले जूट की बोरी डालकर आग को नियंत्रित करते हुए किसी तरह से पेट्रोल की टंकी को मोपेड से खोल कर अलग किया और अपने सहयोगियों की मदद से आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि अचानक हुए इस हादसे में कोई आग की चपेट में आकर हताहत नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...