विकासनगर, सितम्बर 10 -- चकराता। छावनी परिषद चकराता के नवनियुक्त मुख्य अधिशासी अधिकारी रिपुदमन सिंह ने बुधवार को छावनी परिषद चकराता में पदभार ग्रहण किया। विगत जुलाई माह में मुख्य अधिशासी अधिकारी आरएन मंडल का दिल्ली स्थानांतरण हो गया था। इसके बाद से यहां का प्रभार देहरादून के सीईओ हरेंद्र सिंह के पास था। बुधवार को रिपुदमन सिंह के चकराता में ज्वाइनिंग देने के बाद चकराता कैंट को स्थायी सीईओ मिल गए है। बुधवार को छावनी परिषद के सदस्य अनिल चांदना ने कार्यालय पहुंचकर उनका स्वागत किया। नवनियुक्त सीईओ ने कहा कि चकराता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...