रुडकी, फरवरी 15 -- खाद्य पूर्ति कार्यालय में सफेद राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन सफेद राशन कार्ड नहीं बनने के चलते अधिकतर लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। लोगों ने मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से भी शिकायत की है। क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी एमएस रावत का कहना है कि इस समय सफेद कार्ड बनाने के लिए मुख्यालय से यूनिट नहीं मिल पाई हैं। केवल पीले कार्ड ही बनाए जा सकते हैं। जैसे ही मुख्यालय से सफेद कार्डों के लिए यूनिट जारी होगी, कार्ड बनाने शुरू कर दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...