चमोली, मई 19 -- आगामी नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर रविवार को ब्लॉक सभागार कर्णप्रयाग में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान यात्रा मार्ग पर बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की गई। लोगों की ओर से यात्रा मार्ग के मंदिरों का सौंदर्यीकरण, कर्णप्रयाग से कांसुवा गांव तक सड़क को डेढ़ लाइन करने की मांग, नौटी से बैनोली तक पक्की रोड का निर्माण करने व कांसुवा से ताल तक सड़क का डामरीकरण करने व कोटी में व्यवस्थाएं चौकस करने की मांग भी उठाई गई। नंदा देवी राजजात वर्ष 2026 में आयोजित होनी है। नौटी से लेकर होमकुंड तक यात्रा मार्ग पर जरूरी सुविधाएं जुटाने के लिए आयोजित की गई बैठक में लोगों ने कहा कि गांवों में पैदल रास्ते खराब हैं। इसलिए रास्तों को भी दुरुस्त किया जाना जरूरी है। यात्रा मार्ग पर अधिकारियों से ट्रैफिक व...