देहरादून, अगस्त 10 -- मानसून बाद चारधाम यात्रा के जोर पकड़ने की उम्मीद लगाए बैठे थे स्थानीय कारोबारी आपदा के बाद ठप हो गई गंगोत्री यात्रा, कई होटल, रेस्टोरेंट और दुकानों पर लगे ताले उत्तरकाशी, मुख्य संवाददाता। उत्तरकाशी के धराली में खीर गंगा की तबाही के बाद गंगोत्री घाटी में छोटा-बड़ा हर कारोबार चौपट पड़ा है। उत्तरकाशी से लेकर गंगोत्री धाम तक के कस्बों में सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानों, प्रतिष्ठानों और होटलों में लटके ताले यहां की वीरानगी को बयां कर रहे हैं, जबकि इन दिनों यहां अच्छी खासी रौनक रहती थी। उत्तरकाशी से लेकर गंगोत्री तक गंगोरी, गणेशपुर, नेताला, हिना मनेरी, औंगी, सैंज, लाटा मल्ला, भटवाड़ी, गंगनानी, सुक्खी, झाला, हर्षिल, बगोरी, धराली, भैरवघाटी, रैंथल 16-17 छोटे-बड़े कस्बे पड़ते हैं। इन कस्बों में करीब 425 होटल, एक सौ के करीब धर्मश...