रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- खटीमा। भारत-नेपाल की साझा संस्कृति का प्रतीक झनकईया स्थित गंगा स्नान मेले का बुधवार को शुभारंभ होगा। यह 15 नवंबर तक चलेगा। मेला समिति के प्रबंधक पूरन सिंह धामी ने बताया कि इस बार मेले में 500 से अधिक व्यापारी अपनी दुकानें लगाएंगे। भारत-नेपाल सीमा के निकट शारदा नहर किनारे लगने वाला यह मेला धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। हर साल की तरह इस बार भी नेपाल, टनकपुर और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। मेले में धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झूले, भंडारे और दुकानों की रौनक मुख्य आकर्षण रहेंगे। तराई क्षेत्र की मूल निवासी थारू जनजाति के लिए यह मेला विशेष महत्व रखता है। गंगा स्नान के दिन थारू समाज अपने परिवारों के साथ पहुंचकर वनदेवी को पराली अर्पित करते हैं।...