मुंगेर, दिसम्बर 18 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक अभिजीत राज का चयन रिपब्लिक डे कैंप- 2026 के लिए किया गया है। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा क्षेत्रीय निदेशालय, पटना के निर्देशानुसार हुए इस चयन से अब अभिजीत राज राष्ट्रीय स्तर पर मुंगेर विश्वविद्यालय एवं बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। रिपब्लिक डे कैंप का आयोजन 1 से 31 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली में होगा। इस दौरान प्रतिभागी शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों, ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण, 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर परेड तथा राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से मुलाकात जैसे कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कार्यक्रम समन्वयक डॉ मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि, अभिजीत राज कोशी कॉलेज, खगड़िया के छात्र एवं एनएसएस स्वयंसेवक हैं। बिहार से...