हरिद्वार, जून 18 -- बहादराबाद में हुआ पटाखा फैक्ट्री में हादसे के कारण एक कर्मचारी और छह पशुओं की जान चली गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री का लाइसेंस रिन्यू नहीं हुआ था। पुलिस के मुताबिक 31 मार्च को लाइसेंस समाप्त हो गया था। लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन किया हुआ है। घटना के बाद शांतारशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, ताकि स्पष्ट हो सके कि हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ या फिर कोई लापरवाही जिम्मेदार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...