चाईबासा, अप्रैल 17 -- चाईबासा। खब्बू स्पिनर रिन्नी बर्मन की घातक गेंदबाजी (15/5) एवं शशि माथुर की शानदार अर्द्धशतकीय पारी (55 रन) की बदौलत बोकारो ने जमशेदपुर को पांच विकेट से पराजित किया। इस जीत के साथ ही बोकारो के चार अंक हो गए हैं और अंक तालिका में अपने दोनों सुपर डिवीजन के मैच खेलकर एक जीत तथा एक हार के साथ पहले स्थान पर है। हलाँकि पश्चिमी सिंहभूम के भी चार अंक हैं, पर बेहतर नेट रन रेट के कारण बोकारो शीर्ष स्थान पर है। अब गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम और जमशेदपुर के बीच खेले जाने वाले सुपर डिवीजन के अंतिम मैच में यह निर्णय होगा कि इस ग्रुप से कौन सी टीम फाईनल मुकाबले में पहूंचेगी। अगर पश्चिमी सिंहभूम की टीम जमशेदपुर को पराजित कर देती है तो आठ अंकों के साथ उसका फाईनल खेलना पक्का हो जाएगा परंतु अगर पश्चिमी सिंहभूम की टीम हारती है तो तीनों ट...