रामनगर, सितम्बर 27 -- रामनगर। विश्व पर्यटन दिवस पर रिनेसां कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। छात्रों ने निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, क्विज प्रतियोगिता और पतंग प्रतियोगिता में भाग लिया। कॉलेज के प्रबंध निदेशक ने युवाओं से अपने आस-पास के पर्यटन स्थलों को जाने की अपील की। इस अवसर पर कॉलेज के शेफ आशीष सेमवाल ने प्रदेश के विभिन्न पांरपरिक व्यंजन प्रस्तुत किये। इनमें कद्दू के फूल, गहत दाल की टिक्की, भट्ट की चुड़कानी, कुमाउनी रायता, बाल मिठाई का सभी ने लुत्फ उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...