रांची, जुलाई 15 -- कांके, प्रतिनिधि। रिनपास के नए निदेशक डॉ अमोल रंजन सिंह का आदिवासी एकता मंच के पदाधिकारियों ने मंगलवार को बुके और शॉल देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान मंच के सदस्यों ने विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक मुद्दों पर उनसे विमर्श किया। स्वागत समारोह में झामुमो के जिला संयोजक सोनू मुंडा, सुजीत कुजूर, नवीन तिर्की, रवि बारला, अमित तिर्की, सुनील खलखो, उमेश महतो, अरुण तिर्की, विक्की कुजूर, विकास तिर्की, दसवा उरांव, समनुर मंसूरी और रंजीत टोप्पो आदि मौजूद थे। मंच पदाधिकारियों ने डॉ अमोल से रिनपास में स्थानीय युवाओं की सहभागिता और क्षेत्रीय मुद्दों पर सकारात्मक पहल की उम्मीद जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...