रांची, जुलाई 16 -- कांके, प्रतिनिधि। रिनपास के नए निदेशक डॉ अमूल रंजन सिंह का कांके प्रखंड कांग्रेस समिति की ओर से स्वागत किया गया। प्रखंड अध्यक्ष संजर खान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निदेशक को बुके और शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान संजर खान ने रिनपास में कार्यरत निजी सुरक्षा गार्डों की समस्याएं निदेशक के समक्ष रखीं। निदेशक डॉ अमूल रंजन सिंह ने आश्वस्त किया कि सुरक्षा गार्डों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संस्थान के विकास को लेकर अपने सुझाव भी रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...