बिजनौर, सितम्बर 1 -- श्री सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति महोत्सव के पांचवें दिन भगवान गणपति का गुणगान किया गया। पूरे विधि विधान के साथ मंत्र उपचार और पूजा अर्चना कराकर भगवान गणपति को भोग लगाया और भक्त जनों को मोदक व फल का प्रसाद वितरित किया। रविवार को श्री सिद्धिविनायक मंदिर में आयोजित गणपति महोत्सव के पांचवे दिन सुबह मुख्य यजमान आकांक्षा अग्रवाल एवं उनके परिवार जनों को एवं महोत्सव के चौथे दिन की संध्या के मुख्य जजमान पवन कुमार अग्रवाल, सिद्धबली स्टील्स और अनिरुद्ध शर्मा की पंडित जितेंद्र डबराल व पंडित संजय डबराल ने पूजा अर्चना कराकर गणपति बप्पा को भोग लगाया। पंडित संजय डबराल ने कहा कि भगवान गणपति पर जो भक्त अपनी पूर्ण आस्था रखते हैं उन भक्तों का हाथ भगवान गणेश स्वयं थाम लेते हैं और भक्त मनवांछित व इच्छित फल प्राप्त करता है। इस अवसर पर श्री...