नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद रिद्धि डोगरा के एक पोस्ट पर लोग भड़क गए हैं। रिद्धि ने इस पोस्ट में लिखा है कि आतंक जहां से आ रहा है वहां से नाता तोड़ना चाहिए। वहीं वह खुद अबीर-गुलाल में फवाद खान के साथ काम कर चुकी हैं। उनका पोस्ट देखकर लोग भड़क गए हैं और उन्हें पाखंडी बता रहे हैं।रिद्धि डोगरा ने पाकिस्तान पर साधा निशाना रिद्धि डोगरा जम्मू कश्मीर से हैं। पहलगाम पर हुए अटैक के बाद विवादों में घिरी फिल्म अबीर-गुलाल में वह ऐक्टिंग कर चुकी हैं। रिद्धि ने एक पोस्ट ट्वीट किया, 'मुझे लगता है कि अब समय आ गया है जब अच्छे मुस्लिमों को सामने आना चाहिए और इन राक्षसों का बहिस्कार करके फटकार लगानी चाहिए। जो लोग चुप हैं या कहीं और से जुड़े हैं उनसे नाता तोड़िए। क्योंकि बार-बार आतंक वहीं से आ रहा है। वे लोग मानवता को बर्बाद कर रह...