हल्द्वानी, जुलाई 17 -- हल्द्वानी। जिला बैडमिंटन संघ की ओर से बीते 11 से 14 जुलाई तक आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालाजी बैडमिंटन अकादमी की दो होनहार खिलाड़ी रिद्धि खाती और काव्यांजलि पल्याल ने शानदार प्रदर्शन दूसरा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि के साथ दोनों खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के मुख्य दौर के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया है। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने भी खुशी जताई। बालाजी बैडमिंटन अकादमी के प्रशिक्षण की भी तारीफ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...