काशीपुर, अगस्त 29 -- काशीपुर। गिरीताल रोड निवासी स्व.दीपक अग्रवाल मैंथा की पुत्री एवं समाजसेवी उदित अग्रवाल की भतीजी रिद्धि अग्रवाल ने सीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों में खुशी की लहर है। वहीं रिद्धि अग्रवाल के सीएस बनने पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा समेत नगर के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, व्यापारियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने रिद्धि अग्रवाल को शुभकामनाएं देते हुए कामना की है कि रिद्धि निरंतर प्रगति के पद पर अग्रसर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...