मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से 16 अक्टूबर तक देहरादून के महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज की त्रिशूल शूटिंग रेंज में नॉर्थजोन, प्री-नेशनल पिस्टल व राइफल के मैच हो रहे हैं। इसमें सोमवार को हुए मैच सब यूथ कैटेगरी में अकबरपुर सिहाली तहसील कांठ निवासी रिदित यादव ने अहमदाबाद में होने वाली जीवी मालवंकर नेशनल चैंपियनिशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मनेंद्र सिंह के पुत्र रिदित की इस सफलता से क्षेत्रवासी भी काफी प्रसन्न हैं। रिदित के पिता मनेंद्र व माता नीशू यादव बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...