सीवान, जून 9 -- महाराजगंज, एक संवाददाता। शहर के काजी बाजार में हुई रितेश हत्याकांड में मृतक की मां निर्मला देवी के फर्द बयान के आधार पर सात लोगों के खिलाफ महाराजगंज थाना कांड संख्या 268/25 दर्ज किया गया है। मां निर्मला देवी के बयान के आधार पर रितेश पटवा हत्याकांड में पुरानी बाजार नोनियाडीह निवासी ओमप्रकाश पटवा के पुत्र कृष्णा प्रसाद पटवा उर्फ जय कुमार, संजीत पटवा उर्फ अमित पटवा, लखी पटवा उर्फ अमित पटवा, पिंटू पटवा उर्फ राजा बाबू, जितेंद्र पटवा, ओमप्रकाश पटवा की पत्नी बसंती देवी सहित सात को नामजद किया है। मालूम हो कि शहर के काजी बाजार में पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से दुकान पर बैठे दुकानदार को जख्मी कर दिया। जख्मी दोनों सगे भाई हैं। घटना के संबंध में बताया गया है कि गुरुवार की देर शाम को 4 की संख्या में तेज हथियार से लैश अपराधी दुक...