गोड्डा, अक्टूबर 27 -- गोड्डा। जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में स्थानीय गांधी मैदान में रितेश मेमोरियल स्कूल लीग का उद्घाटन विधायक प्रदीप यादव के द्वारा बल्लेबाजी कर किया गया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष एच एम बोदरा,उपाध्यक्ष तनवीर अहमद इरफानी ,संयुक्त सचिव डॉक्टर मौसम ठाकुर,दीपक यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन से पूर्व सभी के द्वारा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सदस्य स्वर्गीय रितेश मंडल के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला क्रिकेट संघ आपके लिए अच्छा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रही है।जिला क्रिकेट संघ कैलेंडर जारी कर सभी टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन प्रतिवर्ष करती है। उद्घाटन मैच ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल बनाम बिरसा मुंडा पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। ज्ञान स्थली पब...