लातेहार, अप्रैल 8 -- लातेहार, प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच, लातेहार के रितेश महलका को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का प्रांतीय संयोजक (स्टेट कन्वेनर) बनाया गया है। उन्हें एंबुलेंस सेवा, शव वाहिनी सेवा और फ्रिज सेवा का प्रांतीय संयोजक नियुक्त किया गया है। प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने कार्यकारिणी समिति का विस्तार करते हुए कई लोगों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। मारवाड़ी युवा मंच लातेहार के सचिव अनूप महलका ने बधाई दी। साथ ही कहा कि इससे लातेहार का गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि रितेश लातेहार शाखा का गौरव राष्ट्र स्तर तक बढ़ाएंगे। रितेश ने कहा कि उन्हें प्रांतीय संयोजक के रूप में चुना जाने में मारवाड़ी युवा मंच लातेहार का योगदान है। मंच ने उन्हें इस पद के लिए समर्पित होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि उनके लिए उन्हें साबित करने का...