नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- सासाराम में करगहर से जनसुराज प्रत्याशी रितेश पांडेय के पक्ष में सोमवार को कई भोजपुरी कलाकारों ने रोड शो किया। जिसमें खुद रितेश रंजन पांडेय भी मौजूद रहे। उन्होंने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का हाथ मजबूत करने तथा करगहर में पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने बिहार में शिक्षा, रोजगार और पलायन जैसे गंभीर मुद्दों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की बदहाली का यही मुख्य कारण है।करगहर से जन सुराज प्रत्याशी रितेश पांडेय रोड शो विधानसभा क्षेत्र के चितांव गांव से प्रारंभ होकर एनएच-319 के रास्ते परसथुआ पहुंचा। मौके पर भोजपुरी कलाकार आर्यन बाबू, अंकुश राजा, मोनू अलबेला, डिंपल सिंह, अरुण काका आदि शामिल थे। 20 किलोमीटर रोड शो के दौरान मतदाताओं ने जगह-जगह कलाकारों का स्वागत किया। आपको बता दें बिहार...