सासाराम, अक्टूबर 17 -- बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से भोजपुरी के लोकप्रिय गायक रितेश रंजन पांडे ने भी करगहर विधानसभा सीट से नामांकन किया है। अपने शपथ पत्र में उन्होंने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है। जिसके मुताबिक उनके पास 2 करोड़ 29 लाख 65 हजार की संपत्ति है। जबकि बीते पांच सालों में कमाई की बात करें तो 24 लाख 86 हजार 180 रुपये की कमाई की। भोजपुरी स्टार रितेश पांडे के पास 50 हजार कैश है। वहीं, उनकी पत्नी वैशाली पांडे के पास 40 हजार कैश है। इसके अलावा उनके विभिन्न बैंक अकाउंट में लगभग 49.95 लाख रुपये जमा हैं। आभूषणों की बात करें तो उनके पास 1 लाख 15 हजार की सोने ...