सीवान, जून 8 -- महाराजगंज। शहर के काजी बाजार में गुरुवार की देर शाम तलवार से हमला मामले में रितेश पटवा की मौत के बाद पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की शाम करीब सात बजे शव घर पहुंचा। शव के घर पहुंचते ही देखने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात दिखे। शव को देखते ही मृतक की मां दहाड़ मारकर रोने लगी। मां के रोने से माहौल गमगीन हो गया। वहीं, बड़ा भाई मुन्ना पटवा भी पैरोल पर भाई की शव यात्रा में शामिल होने के लिए घर पहुंचा। दरवाजे पर पड़े मृत भाई का शव देखते ही मां से लिपटकर वह बिलख उठा। मौके पर मौजूद लोग रोते-बिलखते मां और पुत्र को ढ़ाढस बधाते रहे। पुलिस कस्टडी में सीवान मंडलकारा से घर आए मुन्ना पटवा ने अपने मृत भाई रितेश पटवा को मुखाग्नि दी। शव का अंतिम संस्कार करने के बाद पुलिस कस्टडी में मुन...