नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- रितेश देशमुख की फिल्म राजा शिवाजी की कोरियोग्राफी टीम के एक सदस्य की नदी में डूबकर मौत हो गई। 26 साल के डांसर का नाम सौरभ शर्मा था। वह महाराष्ट्र के सतारा जिले की कृष्णा नदी में डूब गया। पुलिस ने बताया कि कोरियोग्राफर गाने की शूटिंग खत्म होने के तुरंत बाद डूब गया। दो दिन बाद गुरुवार सुबह उसकी बॉडी मिली।तैरने गए थे सौरभ पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मंगलवार शाम की है। पुलिस ने बताया कि सतारा जिले के एक गांव में कृष्णा नदी के पास शूटिंग चल रही थी। एक गाने का शूट था जिसमें रंग उड़ाने थे। शूटिंग खत्म होने के बाद सौरभ कृष्णा नदी में हाथ धोने चले गए। हाथ धोने के बाद वह नदी की गहराई में तैरने के लिए उतर गए और तेज धार में बह गए।दो दिन चला सर्च ऑपरेशन डांसर के न मिलने पर पुलिस और जिला प्रशासन को सूचना दी गई थी। इसके बा...