मिर्जापुर, अगस्त 1 -- मिर्जापुर। महंत शिवाला में गुरुवार को लिनेस क्लब आर्या मिर्ज़ापुर की अध्यक्ष वंदना राय की ओर से क्लब का स्थापना दिवस व तीज महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। मुख्य अतिथि मझवां विधायक सुष्मिता मौर्या व विशिष्ट अतिथि मल्टीपल की अध्यक्ष मीनू मिश्रा रहीं। इसके अलावा लिनेश क्लब की अध्यक्ष रमन लता अग्रवाल, पास्ट क्लब की अध्यक्ष साधना तिवारी, संगीता अग्रवाल, अरुणा श्रीवास्तव, रागिनी त्रिपाठी की मौजूदगी में कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलित के साथ किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ अंगवस्त्र देकर किया गया। तीज महोत्सव में सहभागिता में तीज क्वीन का ताज रितु मिश्रा के सिर सजा। नृत्य सहभागिता में क्लब की सदस्य शालिनी पाण्डेय प्रथम स्थान, शिप्रा गुप्ता दूसरा स्थान व दीपा ऊमर तीसरा स्थान, रुपाली मेहरोत्रा ...