सीतामढ़ी, अप्रैल 25 -- सोनबरसा। जिले के सोनबरसा और परिहार ग्राम पंचायतों को राजद की प्रदेश महिला अध्यक्ष रितु जायसवाल ने नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की मांग की है। इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन से मुलाकात कर औपचारिक अनुरोध किया है। रितु जायसवाल ने कहा कि दोनों पंचायतों की जनसंख्या, भौगोलिक स्थिति एवं शहरीकरण की दिशा में हो रही प्रगति को देखते हुए इन्हें नगर पंचायत का दर्जा दिया जाना समय की आवश्यकता है। इससे इन क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के विकास को गति मिलेगी और स्थानीय निवासियों को शहरी सुविधाएं प्राप्त होंगी। इस मांग को संज्ञान में लेते हुए विभागीय अवर सचिव राजेश्वर राज ने सीतामढ़ी जिला पदाधिकारी से सोनबरसा एवं परिहार ग्राम पंचायतों की स्थिति पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है। डीएम द्वारा प्रतिवेदन मिल...