पटना, अक्टूबर 19 -- Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर राजद में घमासान है। तेजस्वी यादव की फैन और पार्टी के लिए तन मन धन से काम करने वाली नेतृ रितु जायसवाल ने राजद के खिलाफ मौर्चा खोल दिया है। उन्होंने परिहार सीट से चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के लड़ने का ऐलान कर दिया जहां से आरजेडी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे की बहू को टिकट दिया है। जायसवाल ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट कर अपने इरादे से लालू, तेजस्वी समेत सभी राजद नेताओं को अवगत करा दिया है। परिहार की जनता के नाम संदेश में रितु जायसवाल ने लिखा है कि जैसे ही यह चर्चा फैली कि मुझे परिहार से टिकट न देकर बेलसंड से दिए जाने की संभावना है तो परिहार की जनता के लगातार फोन और फेसबुक-ट्विटर पर संदेश आने लगे। सबकी एक ही अपील है कि मैडम परिहार को मत छोड़िए। यह भी पढ़ें- 2...