पटना, नवम्बर 3 -- Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के समर में बागी नेता एनडीए और महागठबंधन दोनों का गेम बिगाड़ने में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लालू एवं तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में बागी सबसे ज्यादा परेशानी बढ़ाए हुए हैं। राजद में रितु जायसवाल, फतेह बहादुर सिंह कुशवाहा, जैसे नाम प्रमुख हैं। वहीं, जेडीयू में गोपाल मंडल, हिमराज सिंह जैसे नेता बगावत कर रहे हैं। महेश्वर प्रसाद यादव और संतोष कुशवाहा तो जदयू छोड़ राजद में चले गए। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में भी टिकट नहीं मिलने से कई नेता बागी हो गए, इनमें कुछ को गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय नेताओं ने मनाया। निर्दलीय और अन्य दलों से चुनाव लड़ रहे बागी कितना प्रभाव डालेंगे, यह चुनाव नतीजों के बाद ही स्पष्ट हो...