संभल, नवम्बर 11 -- जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के फेडरेशन वार्षिक अधिवेशन में जायंट्स महिला शक्ति, चंदौसी की अध्यक्ष रितु गोयल को फेडरेशन के सर्वोच्च सम्मान जायंट्स श्री की ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। स्थानीय जॉइंट्स ग्रुपों में खुशी का माहौल है । यह सम्मान डिप्टी वर्ल्ड चेयरमैन एसपी चतुर्वेदी के द्वारा दिया। यह सम्मान किसी संस्था में उसके असाधारण कार्य, उल्लेखनीय उपलब्धियों और उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है । इसके अतिरिक्त रितु गोयल, कविता अग्रवाल एवं रागिनी अग्रवाल को विभिन्न प्रोजेक्ट्स एवं सेवाओं के लिए अनेक अवॉर्ड्स एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए । इस अवसर पर रितु गोयल ने कहा कि जब व्यक्ति निस्वार्थ भाव से समाज के लिए कार्य करता है, तभी सच्चे अर्थों में विकास होता है और हम सभी को सामूहिक रूप से इसके लिए प्रयास करना ...