मेरठ, अगस्त 4 -- मोहिद्दीनपुर गांव में सेवानिवृत होमगार्ड रामनिवास के बेटे रितिक की हत्या में शामिल फरार चार आरोपियों को भी पुलिस ने रविवार को मिल के सामने से पकड़कर जेल भेज दिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। छह दिन पूर्व मोहिद्दीनपुर गांव में टैंट का सामान वापस करने पहुंचे रोहित पुत्र राजपाल ने सेवानिवृत होमगार्ड रामनिवास के बड़े बेटे हर्ष ने कुर्सियों को गोदाम में रखने की बात कही तो दोनों में विवाद हो गया। रोहित ने परिजनों के साथ मिलकर हर्ष को पीट दिया था। बीच-बचाव में पहुंचे छोटे भाई रितिक की हत्या कर दी थी। पिता रामनिवास ने रोहित पुत्र राजपाल, भाई रजत, दीपक, राजेश, चचेरे भाई, अमित, अंशुल और उनके दो जीजा को नामजद किया था। शुक्रवार को हत्यारोपी रोहित छुरा लेकर रितिक के बड़े हर्षराज की हत्या करने के इरादे से गली में पहुंच गया...