नई दिल्ली, जनवरी 7 -- आजकल हर कोई फिट एंड स्मार्ट दिखना चाहता है। लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में फिट रहने के लिए टाइम निकालना लोगों के लिए मुश्किल होता है। ऐसे में काफी सारे लोग खुद को फिट रखने के चक्कर में भूखे ही रहते हैं। ऐसे में हेल्थ पर असर होना तय है। लेकिन आपको फिट रहना है तो रितिक रोशन के जैसे अपने मील को प्लान कर सकते हैं। जिसमे बगैर भूखे रहे केवल सही मील खाकर खुद को फिट रखा जा सकता है। दरअसल, रितिक रोशन में इंस्टाग्राम पर अपनी डाइट वाली थाली को शेयर किया है। जिससे पता चलता है कि 51 की उम्र में रितिक की फिटनेस,एनर्जेटिक और टोंड बॉडी का राज क्या है। रितिक रोशन ने सोशल मीडिया पर हाल ही में अपने खाने की फोटो शेयर की है। जिसे देखकर फैंस इंस्पायर हो रहें कि कैसे कम खाकर खुद को हेल्दी और फिट रखा जा सकता है। दरअसल, रितिक की प्लेट में ढेर ...