नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- रितिक रोशन अब कृष 4 से डायरेक्शन में कदम रख रहे हैं। हाल ही में वह यूएस में थे। वह न्यू जर्सी में दोस्तों से मीट ऐंड ग्रीट इवेंट में मिले। शो को सोफी चौधरी ने होस्ट किया था। इसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है। रितिक ने बताया कि वह डायरेक्टर बनने जा रहे हैं और इस बात पर नर्वस हैं। उन्होंने पुराने दिन याद किए जब वह चुपचाप ऑडिशन दे रहे थे और राकेश रोशन ने ऐसा करने से मना कर दिया था।प्रियंका से मिले रितिक रितिक न्यू जर्सी में प्रियंका और निक से भी मिले। उन्होंने बताया, 'बीती रात में निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा के साथ था, उनका ब्रॉडवे शो देख रहा था जो कि जबरदस्त था।' रितिक ने अपने डेब्यू के दिन भी याद किए। वह बोले, 'मेरे पिता ने हमेशा मुझसे कहा कि मुझे अपनी जिंदगी खुद बनानी है, मुझसे सिर्फ इसलिए फिल्म बनाने की उम्मीद मत...