मेरठ, जुलाई 31 -- रितिक हत्याकांड - परतापुर के मोहिउद्दीनपुर में मामूली विवाद को लेकर हुई थी हत्या - 10 थानों की फोर्स और क्यूआरटी को माहौल देखते हुए किया तैनात - पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को हटाने का भी किया प्रयास मेरठ। परतापुर के मोहिउद्दीनपुर में रिटायर्ड होमगार्ड के बेटे रितिक की हत्या को लेकर बुधवार को भी हंगामा और बवाल हुआ। ग्रामीणों ने शव हाइवे पर रखकर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने लाठियां फटकार कर खरखौदा फाटक के पास तक खदेड़ दिया। इसके बाद लोगों ने वहीं सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस से झड़प और धक्कामुक्की भी हुई। स्थिति को देखते हुए 10 थानों की फोर्स और क्यूआरटी को पहले से ही तैनात किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी और मकान को जेसीबी से गिराने की मांग की गई। चार घंटे विरोध प्रदर्शन के बाद कार्रवाई के आश्वासन...