प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज। सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर में मंगलवार को छात्र संसद, कन्याभारती व शिशुभारती के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. बाबूलाल तिवारी रहे। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार दुबे ने अतिथियों को सम्मानित किया। छात्र संसद के प्रधानमंत्री रितिक कुमार, कन्याभारती की प्रधानमंत्री सोनाक्षी व शिशु भारती के अध्यक्ष के रूप में आर्यन कुशवाहा सहित 78 पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर राज नारायण मेहरोत्रा, मोहन टंडन, विद्याधर द्विवेदी, मलय शर्मा, दिनेश सिंह, गोपी ज्वेलर्स, अनिल श्रीवास्तव, नीतिन भारत, श्रद्धा पांडेय, डॉ. अनिल कुमार कालरा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...