रुद्रपुर, नवम्बर 5 -- पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में वेटरनरी सोसाइटी के तत्वावधान में राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में डिजिटल पोस्टर, रील निर्माण, फोटोग्राफी और ऑनलाइन क्विज शामिल थीं, जिनमें प्रदेशभर के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रितिका सिंह, दीपांशु, ईशा फरस्वाण और अक्षिता रौथान ने अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ. एके उपाध्याय और डॉ. एससी त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...