बरेली, अप्रैल 23 -- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक सट्टेबाज के घर में बड़े पैमाने पर आईपीएल का सट्टा लगवा रहे तीन सट्टेबाजों को दबोच लिया। पुलिस ने उनसे मोबाइल और नकदी बरामद की। तीनों सट्टेबाजों को जेल भेज दिया है। कस्बे में लंबे समय से आईपीएल सट्टे का खेल हो रहा है। इंस्पेक्टर हाफिजगंज पवन कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रिठौरा में एक घर में बड़े पैमाने पर आईपीएल का सट्टा खिलवाया जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन लोगों को पकड़ लिया। युवकों ने अपने नाम पोशाकी गंगवार निवासी मोहल्ला ठाकुरद्वारा कस्बा रिठौरा, अमित कुमार निवासी कस्बा व थाना भुता और शाहरूख उर्फ अबु वाकर निवासी मोहल्ला जाटवपुरा कस्बा रिठौरा बताए हैं। पुलिस के अनुसार पोशाकी के घर में सट्टा हो रहा था। पूछताछ में पोशाकी ने बताया कि वह हरिओम मिश्रा नामक व्यक्ति...