संभल, नवम्बर 25 -- नखासा थाना क्षेत्र में हसनपुर मार्ग पर गांव रिठाली में बनी पुलिस चौकी का सोमवार को डीएम-एसपी ने विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया। शहर में हसनपुर मार्ग से एंट्री करने के लिए रिठाली मुख्य प्वाइंट है। ऐसे में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के क्रम में और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने व जनता की सुरक्षा के लिए थाना नखासा की नवीन पुलिस चौकी रिठाली का उद्घाटन सोमवार को किया गया। डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई की मौजूदगी में विधिवत पूजा अर्चना की गई। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत इनाया नाम की बच्ची ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) कुलदीप सिंह,सीओ आलोक कुमार भाटी, कुलदीप कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...