नई दिल्ली, फरवरी 1 -- आम आदमी पार्टी ने रिठाला से मौजूदा विधायक और पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र गोयल के साथ धक्का मुक्की की खबर सामने आई है। घटना रोहिणी सेक्टर 11 की बताई जा रही है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि यह हमला बीजेपी की तरफ से किया गया है, हालांकि पुलिस की ओर से दी गई जानकारी अलग है। पुलिस ने बताया की आज सुबह करीब 11 बजे एसबी डेयरी थाने में राजनीतिक बैठक के दौरान झड़प के सिलसिले में एक पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो स्थानीय पूछताछ में पता चला कि महेंद्र गोयल पॉकेट एच सेक्टर 11 रोहिणी के अंदर स्थानीय निवासियों के साथ चर्चा कर रहे थे। चर्चा एक पुराने वीडियो को लेकर थी जिसमें राकेश राणा (जिनकी कुछ साल पहले मृत्यु हो गई) को चित्रित किया गया था। राकेश राणा के परिवार के सदस्य-पत्नी और बेटे को इस बारे में पता चला और...