नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। रिठाला इलाके में शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने से करीब 350 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया। बुध विहार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार रोहिणी सेक्टर पांच इलाके में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास खाली जमीन पर बंगाली कॉलोनी के नाम से बड़ी संख्या में झुग्गियां बनी हुई हैं। दमकल अधिकारी ने बताया कि रात करीब 10:50 बजे इन झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। झुग्गियों में रखे एलपीजी सिलेंडर और कचरे की वजह से आग तेजी से बढ़ती गई। इसके बाद दमकल ने कुल 30 गाड़ियों को आग ...