नई दिल्ली। अमित झा, जून 14 -- बाहरी दिल्ली स्थित भगवान महावीर मार्ग (रिठाला नाले से रोहिणी सेक्टर-36 स्थित हैलीपैड तक) पर जल्द ही सफर सिग्नल मुक्त होने जा रहा है। करीब 5 किलोमीटर लंबी इस दूरी में चार ट्रैफिक सिग्नल लगे हुए हैं, जिन्हें खत्म करने के लिए अध्ययन किया जा चुका है। बैक-टू-बैक यू टर्न योजना के तहत इन सिग्नलों को हटाने का प्रस्ताव ट्रैफिक पुलिस को भेजा गया है। पुलिस जल्द ही डीडीए से यहां ट्रायल करने के लिए बदलाव करने का अनुरोध करेगी। दिल्ली में कई स्थानों पर बैक-टू-बैक यूटर्न का सफल प्रयोग किया गया है। हाल ही में विकास मार्ग और किंग्सवे कैंप सड़क पर यह व्यवस्था शुरू की गई है। इसके साथ ही बाहरी दिल्ली के भगवान महावीर मार्ग पर रिठाला नाले से रोहिणी सेक्टर-36 स्थित हैलीपैड तक इस योजना को लागू करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए गुरु ...