मेरठ, अगस्त 31 -- परतापुर क्षेत्र के रिठानी में जेल से छूटकर आए दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने घर में घुसकर जान बचाई। थाना पुलिस से शिकायत की लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने शनिवार को एसएसपी से कार्रवाई की मांग। दबंगों ने कुछ दिन पहले युवक की पिटाई की थी, जिसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया था। गांव रिठानी का रहने वाला रवि निकट की अमर सिंह कॉलोनी में सामान लेने गया था। उसी समय पास के रहने वाले आर्यन, आदित्य और मनोज ने रवि पर पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया। आरोपी तमंचा लेकर रवि के पीछे दौड़ने लगे और फायरिंग कर दी। रवि ने घर में घुसकर जान बचाई। इसके बाद भी दबंग फायरिंग करते रहे। रवि ने परिवारवालों के साथ मिलकर दबंगों पर पथराव कर दि...