मेरठ, नवम्बर 11 -- मेरठ-बागपत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बालैनी के पास सोमवार शाम हुए सड़क हादसे में रिठानी के दिनेश और नितिन की मौत के बाद मंगलवार शाम जब दोनों के शव घर लाए गए तो कोहराम मच गया। परिजनों और रिश्तेदारों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी रो पड़े। दोनों का अंतिम संस्कार शाम को कर दिया गया। रिठानी निवासी दिनेश, उसकी बुआ का बेटा नितिन और भूपेंद्र सोनीपत के बहालगढ़ में रंगाई-पुताई का काम करते थे। सोमवार शाम तीनों काम से घर लौट रहे थे। जैसे ही बालैनी टोल प्लाजा के पास पहुंचे तभी एक कैंटर ने आगे निकलने के दौरान उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिर गए और कैंटर ने उनको कुचल दिया। हादसे में दिनेश और नितिन की मौके पर मौत हो गई, जबकि भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों और टोल कर्मचारियों ने कैंटर चालक को पकड़ ...