नई दिल्ली, जुलाई 9 -- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में बुधवार, 9 जुलाई 2025 को 6% की गिरावट देखी गई, जिसके बाद शेयर की कीमत 141.54 रुपये पर पहुंच गई। यह गिरावट बैंक के पहली तिमाही (Q1FY26) के बिजनेस अपडेट के बाद आई, जिसमें जमा राशि (डिपॉजिट) और लोन ग्रोथ दोनों में तिमाही आधार पर कमी दर्ज की गई।लोन में मामूली कमी बैंक ने एक्सचेंज को दिए अपने बयान में बताया कि उसका वैश्विक कुल कर्ज (ग्लोबल ग्रॉस एडवांसेज) पिछली तिमाही के मुकाबले 0.85% घटकर 9.74 लाख करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, साल-दर-साल (YoY) आधार पर इसमें 6.83% की बढ़त दर्ज की गई। घरेलू कर्ज (डोमेस्टिक एडवांसेज) 9.38 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा, जो पिछली तिमाही से 0.83% कम है, लेकिन पिछले साल की समान अवधि से 6.75% अधिक है।रिटेल लोन में मजबूती बैंक का घरेलू RAM (रिटेल, एग्रीकल्चर और MSME)...