धनबाद, जनवरी 16 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कम शेयर के लिए आवेदन करनेवाले रिटेल निवेशकों को भाग्य भरोसे ही बीसीसीएल का शेयर मिल पाएगा। कोल इंडिया के सेवानिवृत्त कार्यकारी निदेशक वित्त एसके मेहता कहते हैं कि जबरदस्त रिस्पांस मिलने के कारण सबको शेयर मिलना संभव नहीं है। वास्तविक स्थिति शेयर की लिस्टिंग के बाद पता चलेगा। वैसे कम शेयर के लिए आवेदन करनेवालों को लॉटरी के भरोसे रहना होगा। मालूम हो कि निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया है। 1071 करोड़ रुपए के इस ऑफर के लिए लगभग 1.17 लाख करोड़ रुपए की बोलियां प्राप्त हुई हैं। यानी ओवरऑल लगभग 146 गुना से भी ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 310.81 सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, नन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैरेटगरी में 258.02 गुना एवं रिटेल इंवेस्टर्स का कोटा 49.25 गुणा बुक हु...