सीवान, दिसम्बर 2 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रिटेल क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय सीवान द्वारा गोपालगंज में किया गया। इसमें छह करोड़ ऋण स्वीकृत किया। बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों को बैंक की विभिन्न रिटेल ऋण योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना और जरूरतमंद आवेदकों को त्वरित वित्तीय सहायता प्रदान करना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रमुख रुद्र दत्त, एलडीएम जितेन्द्र जमुआर ने भी इसमें भाग लेकर इसे महत्वपूर्ण दिशा प्रदान की। रिटेल उत्पादों की विशेष जानकारी मुख्य प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय राणा प्रताप सिंह ने प्रस्तुत की। वहीं, विभिन्न ऋण योजनाओं की प्रक्रिया एवं पात्रता पर विस्तृत जानकारी वरिष्ठ प्रबंधक क्रेडिट विभाग अतुल कुमार द्वारा दी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ...