चंदौली, जुलाई 30 -- चंदौली। सदर कोतवाली के फत्तेपुर कला गांव में मंगलवार को जमीने के विवाद को लेकर चल रही पंचायत के दौरान एक पक्ष से रिटायर्ड फौजी ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और इसमें तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने घटना की जानकारी ली। कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव निवासी नरदेश्वर यादव एवं उनके भाई स्व. रामशकल यादव के बेटे संतोष यादव के बीच में काफी समय से जमीन संबंधित विवाद चल रहा था। संतोष यादव का ससुराल पास के ही सोहदवार गांव में हैं। मंगलवार को वहां से कुछ लोग जमीन के पंचायत में आए हुए थे। पंच...